दस पुलिस कर्मचारी कोरोना संक्रमित, पालमपुर थाना बंद

--Advertisement--

पालमपुर, राजीव

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एक्टिव केस 15 हजार के पार हो गए हैं। थाना पालमपुर में लिए गए कोविड-19 टेस्ट में 10 कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं। एेसे में पुलिस प्रशासन ने एहतियात के तौर पर थाना को अागामी अादेश तक अाने वाले लोगों के लिए बंद कर दिया है।

डीएसपी अमित कुमार ने बताया पालमपुर थाने के दस पुलिस कर्मचारी पॉजिटिव अाए हैं, इस लिए थाने को अागामी अादेशों तक बंद कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन ने इस संबंध में अादेश जारी कर दिए हैं। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाने व चौकियों में काम कर रहे पुलिस जवानों को एहतियात के साथ अपना काम करने के लिए भी प्रेरित किया है।

प्रदेश में सक्रिय मामले 15151 तक पहुंच गए हैं। बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 2157 नए मामले सामने आए, जबकि 1305 मरीज स्वस्थ हुए। प्रदेश में 24 घंटों में 30 मरीजों की मौत हो गई है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज में तीन मरीजों की मौत हो गई। ऊना के लठियानी निवासी 36 वर्षीय व्यक्ति के अलावा बिलासपुर जिला के घुमारवीं निवासी व्यक्ति और मंडी जिला के संधाेल की रहने वाली महिला की मौत हो गई। दोपहर के वक्त नेरचौक में ही बिलासपुर के एक मरीज ने भी प्राण त्याग दिए। प्रदेश में अब तक 91 हजार 350 मरीज कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 74 हजार से ज्यादा स्वस्थ हो चुके हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...