कोटला, स्वयम
वह एक बार किसी की शक्ल देख ले तो उसकी हूबहू तस्वीर को पलभर में स्कैच में उतार देता है। यह कहानी किसी फिल्म की नहीं, अपितु ज्वाली उपमण्डल की पंचायत भाली निवासी 27 वर्षीय मंदीप की है।मंदीप को पलभर में किसी का भी स्कैच बनाने की महारत हासिल है ।
मनदीप आजतक छोटे आदमी से लेकर बड़े आदमी तक 2000 के करीब थ्री डी पोस्टर व स्कैच बना चुके है तथा जिला,प्रदेश राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय जगत में नाम चमक चुके हैं तथा के इनाम भी प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें पेंटिग का शौक बचपन से ही था,और पहली पेंटिग विद्यादेवी सरस्वती की बनाई थी जोकि अब स्कैच बनाने में बदल गया है उन्होंने बताया कि उन्होंने बी टेक की शिक्षा ग्रहण कर चुके है ।
आर्टिस्ट मंदीप ने बताया कि उनको प्रदेश व भारत के कई राज्यों से स्कैच बनाने के आर्डर आते है जिनको बनाकर भेज देते हैं।साथ ही उनके द्वारा बनाई गई श्रीकृष्ण भगवान की पेंटिंग विदेश में खरीदी गई है। उन्होंने बताया कि शाहिद कपूर, जैसे कई बॉलीवुड एक्टर के भी स्कैच बना चुके है तथा उनके द्वारा सोशल मीडिया पर प्रशंसा प्राप्त चुके है,व आर्टिस्ट के रूप में अपना करियर बना चुके है।
आर्टिस्ट मनदीप के बोल
आर्टिस्ट मनदीप ने कहा कि हर किसी के अंदर कोई न कोई टैलेंट छुपा होता है मैंने भी अपने अंदर के टैलेंट को पहचाना है और स्कैच आर्टिस्ट के रूप में करियर को चुना है।जिसे मैं पूरे आनंद के साथ काम करता हूँ।