चम्बा, भूषण गुरुंग
चंबा भरमौर मार्ग एनएच 154 पर एक हाइड्रा मशीन के पलटने से भरमौर और होली मार्ग बंद हो गया है। बग्गा नाम के स्थान पर हादसे की जानकारी सूत्रों के अनुसार मिल रही है।
सूत्रों से जानकारी मिली है कि रात को 10:00 बजे करीब यह हाइड्रा मशीन किसी भारी समान को उठा रही थी इसी दौरान यह हाइड्रा क्रेन पलट गया है । कुछ दिन पहले यहां पर होली में एक हाइड्रो प्रोजेक्ट का समान गिरा था, जो रात के समय में इसको उठाया जा रहा था । भारी समान होने के कारण हाइड्रा क्रेन उल्टा गिर गया ।
सूत्रों की माने तो अभी तक कोई भी प्रशासन या कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं है । गाड़ियों का जाम कम से कम 1 किलोमीटर लगा हुआ है ।