
सरकाघाट, नरेश कुमार
उपमंडल भोरंज के जाहू में चालक-परिचालक कल्याण सभा समिति जाहू की नई कार्यकारिणी का चुनाव रविवार को प्रधान किशोरी लाल की अध्यक्षता में सम्पन हुए ! चालक-परिचालक कल्याण सभा समिति के सभी सदस्यों ने सर्व-सहमती से रोशन लाल को प्रधान , दिनेश कुमार को उप-प्रधान , पवन कुमार को सचिव , उमेश कुमार शर्मा को सह-सचिव , कृतांश कुमार को कोषाध्यक्ष, मनोज कुमार और मनोहर लाल शर्मा को सलाहकार चुना गया !
चालक-परिचालक कल्याण सभा समिति के नव-निर्वाचित प्रधान ने कहा की नव-गठित कार्यकारिणी और कल्याण सभा के समस्त चालक- परिचालकों से विचार बिमर्श के बाद निर्णय लिया की इस समय पूरा देश और प्रदेश कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है !
तो कोई भी चालक –परिचालक बिना मास्क के बस में सबारी बैठाएगा और ना ही बिना मास्क के सफर करेगा ! सोशल- डिस्टैंसिग के साथ प्रदेश सर्कार और स्वास्थ्य विभाग द्धारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जायेगा ! लोगों को कोरोना महामारी से बचाव बारे जागरूक भी किया जायेगा !
