जवाली, माधवी पंडित
सी एण्ड वी अध्यापक संघ की समस्याओं को लेकर जिला अध्यक्ष मुलख राज गौतम की अध्यक्षता में वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें सी एण्ड वी अध्यापकों की समस्याओं पर चर्चा की गई और सी.एण्ड वी अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष मुलख राज गौतम व संघ ने सरकार से मांग की सरकार सी एण्ड वी अध्यापको की समस्याओं का निराकरण करें।
उन्होंने कहा कि तेलगांना की भांति कर्मचारियों का सेवाकाल 58 से बढ़ाकर 61 वर्ष किया जाए। उन्होंने कहां की सी एण्ड वी अध्यापकों को प्री प्राइमरी स्कूलों में नियुक्ति के लिए सरकार ने अच्छा कदम उठाया है।
उन्होंने सरकार से मांग की है कि शास्त्री व भाषा अध्यापकों को टीजीटी का अविलंब दिया जाए । और अंतर जिला स्थानांतरण अवधि को 5 वर्ष किया जाए। तथा अंतर जिला स्थानांतरण कोटा पूर्व की भांति 1 प्रतिशत से बढ़ाकर 5 प्रतिशत किया जाए। और समस्त माध्यमिक विद्यालयों में पूर्व की भांति कला, शरीरिक अध्यापकों के रिक्त पद भरे जाएं।
उन्होंने कहा कि बैच वाइज भर्ती में कांटेक्ट की बजाय स्थाई नियमित नियुक्ति प्रदान की जाए और एनटीटी अध्यापकों की आयु सीमा पार को हटा दिया जाए और बैच वाइज भर्ती की जाए ।