नालागढ़, सुभाष चंदेल
हिमाचल प्रदेश में 10वीं की नियमित और राज्य मुक्त विद्यालय की सेकेंडरी कोर्स की परीक्षाएं 13 अप्रैल से शुरू होंगी. राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नालागढ़ के प्रिंसिपल रमेश कुमार ने बताया बताया कि परीक्षाएं सुबह की पाली में होंगी.
उन्होंने 13 अप्रैल को पहला पेपर हिंदी का होगा. इसके साथ 12वीं की नियमित और एसओएस की सीनियर सेकेंडरी परीक्षाएं भी 13 अप्रैल से ही होंगी लेकिन दूसरी पाली में. इस कक्षा की परीक्षा में पहला पेपर अंग्रेजी का होगा. दोनों परीक्षाएं संपन्न भी 28 अप्रैल को होंगी. परीक्षा की पहली पाली सुबह 8:45 से दोपहर 12 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली दोपहर 01:45 बजे से शाम पांच बजे तक होगी.
उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए मास्क अनिवार्य है तथा स्कूल के हॉल को सैनिटाइज कर दिया गया है पेपर के अंतराल में फिर से सेनीटाइज किया जाएगा उन्होंने बताया की हर एक कैमरे मैं सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं जिन बच्चों को बुखार खांसी या किसी और तरह की कोई प्रॉब्लम होगी तो उनके लिए अलग व्यवस्था का भी इंतजाम किया गया है