फतेहपुर, अनिल शर्मा
एसडीएम फतेहपुर अंकुश शर्मा ब प्रैस क्लब फतेहपुर की टीम की संयुक्त बैठक मंगलबार को बिश्राम गृह फतेहपुर में हुई जिसमे सर्बप्रथम एसडीएम फतेहपुर अंकुश शर्मा ने मीडिया से उपमंडल फतेहपुर की भौगोलिक परिस्थियों पर जानकारी हासिल की तो वहीं मीडिया के सज्जनों से सहयोग की भी अपील की । साथ ही कहा जनता से बेहतर संबाद कर जैसे प्रशासन उनकी समस्याओं को समय रहते सुलझा सकता है ।
इसी तरह प्रशासन ब मीडिया में बेहतर संबाद होने कारण भी कई समस्याओं का निपटारा किसी परेशानी के बिना हो सकता है। कहा हम सब को पहले इंसानियत के तौर पर एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए ताकि जनता को इसका पूरा फायदा मिल सके ।
वहीं जनता तक सरकार ब प्रशासन द्वारा चलाई योजनाएं समय रहते पहुंचे इसके लिये मिडिया का बहुत बड़ा योगदान रहता है । वहीं मीडिया के सज्जनों ने भी प्रशासन को पूरा सहयोग देने का आश्बासन दिया ।
साथ ही कहा प्रशासन को भी चाहिए कि प्रताड़ित ब पीड़ित को समय रहते न्याय दिलबाई ताकि समाज में एक अच्छा सन्देश जा सके ।
इस मौके पर क्लब चेयरमैन सिकन्दर मंगलोत्रा ,प्रधान जमात अली ,उपप्रधान अनिल शर्मा ,मनमोहन चंबियाल ,बलबिंद्र चंबियाल ,बिजय समियाल ,रबिन्द्र मैहरा ,बलजीत ठाकुर,अमन पठानिया चरणजीत बैद,अजय सिंह ,अनिल ठाकुर,कृष्ण शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे ।