धर्मशाला, राजीव जसवाल
पिछले कुछ दिनों से जिस तरह कोविड के मरीज़ो की संख्या देश में, प्रदेश में व जिला काँगड़ा में बढ़ रही है वह अच्छा संकेत नहीं है।
हम सब पिछले एक वर्ष से इस महामारी का सामना कर रहे हैं और अगर हम सभी ने अभी भी कोई लापरवाही की तो स्तिथि और विगढ़ सकती है।
इतने अंतराल के वाद भी सारी दुनिया में इस बात की सहमति है कि वचाव ही सब से अच्छा उपाय है इस महामारी से लड़ने के तीन मुलमंत्र,(1. मास्क का सही प्रयोग,2. दो गज की दूरी,3. हाथों को वार वार साफ करना एवं धोना ). इस के इलाबा भीड़ -भाड़ वाले क्षेत्र में जाने से बचें, लक्षण होने पर तुरंत से जाँच करवाना व डॉक्टर्स की सलाह को मानना।
सरकार द्वारा 45 वर्ष से अधिक लोगों के लिए कोविड टीकाकरण शुरू किया गया है, तुरंत टीकाकरण करवाये, यह सुरक्षित व गंभीर वीमारी से वचाने में कारगर है, आओ हम सब मिल कर इस को एक जनआंदोलन बनाएँ आप सभी का सहयोग हमारे समाज को इस महामारी से मुक्ति दिला सकता है।