रिकांग पिओ:-एस पी क्यूलो माथास
आज दिनांक 29 मार्च 2021 को होली के शुभ अवसर पर होटल खुनु ढोखंग रिकांग पियो में किन्नौरी वीडियो एल्बम ‘हिल विज़न मैशअप’ का विमोचन युथ कांग्रेस किन्नौर के उपाध्यक्ष श्री किरण पागटू ,ग्राम पंचायत पवारी के उपप्रधान श्री भूपेश फन्यान और श्री बंटी द्वारा किया गया,
इस एल्बम को अपने सुरो से सजाया है श्री विकास नेगी,श्री सनम नेगी शोभित नेगी और शिवानी ठाकुर ने और संगीत दिया है श्री आशीष नेगी और शोभित नेगी ने
इस विडियो में अन्नू भारद्वाज एंड टीम की कोरियोग्राफी में विकास नेगी, सनम नेगी शोभित नेगी, काजल मेहता, स्मृति चौहान आदि अन्य कलाकारों ने अभिनय किया है
ये विडियो यूट्यूब चैनल ‘snow hills studio’ पर उपलब्ध है, जिला किन्नौर के जनता से अपील है कि snow hill studio के चैनल को लाइक शेयर और सब्सक्राइब करना ना भूले।।