पठानकोट, भूपेंद्र सिंह राजू
पंजाब मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन (पीएमआरए) के द्वारा एक सेमिनार अयाजित किया गया जिसमें, पीएमआरए प्रधान साहिल चौधरी और महासचिव दीपक महाजन, हर्ष धवन, योगेश्वर शर्मा, सुलभ महाजन, गुरकमल सिंह, ईशान ओहरी, पुलकित महाजन उपस्तिथ थे। जिसमें लोगों को COVID-19 के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही लोगों को सेनिटाइजर और मास्क वितरित किए गए।