नयनादेवी में खुलेगा सेंटर स्कूल,अनुराग ठाकुर ने की घोषणा, डीसी से जल्द जमीन तय करने का किया आग्रह.

--Advertisement--

नयनादेवी, सुभाष

14वें वित्तायोग के बाद अब 15वें वित्तायोग के तहत भी हिमाचल का माकूल बजट उपलब्ध करवाएंगे। भानुपल्ली-बिलासपुर रेलवे लाईन के लिए कांग्रेस के समय 108 करोड़ रुपए मिलते थे, लेकिन मोदी सरकार ने इस वित्त वर्ष के लिए 440 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं और इस लाइन का कार्य भी तेज गति से जारी है।

ये शब्द केंद्रीय वित्त एवं कारपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश में नए 100 सैनिक स्कूल खोल रही है, जबकि 700 आदर्श विद्यालय खोले जाएंगे। अनुराग ठाकुर ने पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा की मांग पर नयनादेवी के लिए सेंटर स्कूल खोलने की घोषणा की। साथ ही 14-15 करोड़ रुपए का बजट उपलब्ध करवाने का भी वादा किया।

उन्होंने जिलाधीश से आग्रह किया कि जल्द से जल्द जमीन चयनित कर दस्तावेज उपलब्ध करवाएं, ताकि अगली प्रक्रिया को प्रारंभ किया जा सके। अनुराग ठाकुर ने जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान इस क्षेत्र का विकास सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न विकासात्मक परियोजनाएं समर्पित की हैं।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में सभी सिंचाई और पेयजल परियोजनाओं का समयबद्ध कार्यान्वयन सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि अब तक कोरोना महामारी खत्म नहीं हुई है, इसलिए हम सभी को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी की गई मानक संचालन प्रक्रिया का कड़ाई से पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान मोदी सरकार ने लगभग 80 करोड़ गरीबों को निःशुल्क राशन प्रदान किया और गरीब महिलाओं को 31 हजार करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की।

उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश के लोगों के कल्याण के लिए शुरू की गई योजनाओं की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को 50 वर्षों के लिए 450 करोड़ रुपए का ब्याजमुक्त ऋण प्रदान किया है। प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता व पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपए की परियोजनाएं समर्पित करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर रणधीर शर्मा के अलावा विधायक सुभाष ठाकुर और जेआर कटवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र सिंह सांख्यान, जिला परिषद अध्यक्ष मुस्कान, उपाध्यक्ष प्रेम ठाकुर व मीडिया प्रभारी सोनल शर्मा समेत अन्य नेतागण मौजूद रहे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...