व्यूरो, रिपोर्ट
बिहार के कटिहार में एक दरिंदा पति ने अपनी पत्नी और दो बच्चियों को जिंदा जला दिया। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच रात में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। उसके बाद गुस्से में आकर सनकी पति ने कमरे में सोई पत्नी और बच्चियों को बाहर से बंद कर केरोसिन छिडक कर कमरे को आग के हवाले कर दिया। जिसके कुछ देर बाद ही सभी की दर्दनाक मौत हो गई। आग लगाने के बाद पत्नी और दोनों बच्चियों काफी देर तक मोहम्मद ताहिर जलता हुआ देखता रहा। जब उसे यकीन हो गया अब वो नहीं बच पाएगी तो वहां से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही रोशना ओपी के साथ-साथ प्राणपुर थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। हत्यारे मोहम्मद ताहिर को गिरफ्तार कर लिया गया। ताहिर का फल का व्यवसाय था। घटना रोशना ओपी क्षेत्र के लाभा में हुई है।पड़ोसियों का कहना है कि बीते कई दिनों से पति पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। ताहिर कटिहार कोर्ट गया हुआ था। वहां से लौटने के बाद रात में भी पति-पत्नी के बीच बहुत झगड़ा हुआ। इसी झगड़े की वजह से ताहिर ने अपनी पत्नी और बेटियों के ऊपर केरोसिन तेल डालकर आग लगा दिया।
इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने ताहिर को फांसी की सजा की मांग की है। एसपी विकास कुमार ने बताया कि घटना काफी दर्दनाक है। इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।