आज गुग्गा मंदिर ज्योरा में ज्योरा, भदोल, रोहल, चौला, व रोपड़ी के लोगों की एक बैठक हुई

--Advertisement--

व्यूरो

आज गुग्गा मंदिर ज्योरा में ज्योरा, भदोल, रोहल, चौला, व रोपड़ी के लोगों की एक बैठक हुई जिसमें लगभग 40 लोगों ने भाग लिया,. बैठक की कार्यवाही कमेटी के सचिव श्री सोम लाल ने शुरू की जिसमें कमेटी के अध्यक्ष श्री किशोरी लाल शर्मा ने बैठक में आये सभी लोगों का धन्यवाद किया. फिर उन्होंने अपने पद से त्यागपत्र की घोषणा की.

इसके उपरांत सभी लोगों ने नई कमेटी गठन की प्रक्रिया में पूर्व प्रधान श्री किशोरी लाल शर्मा की अध्यक्षता में नई कमेटी को सर्वसम्मति से गठित की. जिसमें श्री सरवन कुमार गौतम को प्रधान, श्री धनदेव को उप – प्रधान, श्री सोम लाल शर्मा को सचिव व श्री प्रेम लाल को पुनः कोषाध्यक्ष चुन लिया गया. इसके अतिरिक्त डॉक्टर प्रेम लाल शर्मा को मुख्य सलाहकार व श्री जगदीश चंद्र शर्मा व श्री रमेश चंद शर्मा को उप सलाहकार नियुक्त किया गया.

इसके बाद बैठक में सभी लोगों ने उप समितियों के गठन की आवश्यकता बताई. खानपान उप समिति का गठन किया गया जिसमें श्री सरवन कुमार, श्री विजय कुमार, श्री अशोक कुमार, श्यामलाल तथा रजनीकांत को शामिल किया गया. पंडाल समिति में सोहन लाल, देशराज गौतम, कपिल देव, मनोज कुमार, राजेश कुमार को शामिल किया. स्टोर कीपर श्री देवेंद्र चंदेल तथा सरवन कुमार शास्त्री को बनाया गया, निर्माण कमेटी में श्री जगदीश चंद्र शर्मा सतपाल, सूबेदार विपिन कुमार व धन देव सिंह को लगाया गया. मीडिया प्रभारी श्री बीपन चंद्र बनाए गए, आईटी सेल विभाग में श्री रवि दत्त शर्मा को जिम्मेदारी दी गई. युवा उप समिति में आर्यन, देवांश, अनुराग व अभिनंदन को लगाया गया.

कमेटियों के गठन के बाद कोषाध्यक्ष श्री प्रेम लाल शास्त्री ने कमेटी के पास आय-व्यय का ब्यौरा रखा. सभी लोगों ने गोगा मंदिर पंडाल में अच्छी सुविधाएं देने के लिए निर्माण कमेटी को अधिकार दिया. बैठक में सभी ने सर्वसम्मति से निर्णय किया कि इस वर्ष भागवत कथा के लिए कुछ दिन और इंतजार किया जाए ताकि करोना महामारी के कारण इसमें वाधा ना हो. बैठक में सभी के लिए जलपान की व्यवस्था की गई.

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेहलु की नागिन कूहल से किसानों को रविवार को मिलेगा पानी

शाहपुर - कोहली नागिन रेहलू कूहल के कोहली करनैल चौहान...

राणा क्रिकेट क्लब द्वारा तलियाल ग्राउंड में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

कोविन्द्र चौहान नायब तहसीलदार ने की मुख्यतिथि के रुप...

सच्चे कर्मठ साधकों की मदद के लिए गुरु हमेशा तत्पर रहते हैं : स्वामी हरीशानंद

नूरपुर - स्वर्ण राणा दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा स्थानीय...