बिलासपुर, सुभाष
प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजिंदर गर्ग ने अपने घुमारवीं दौरे के दौरान 01 करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से बनने वाले दकड़ी-चुवाड़ी सड़क पर बारछु-नलाह पर पुल व गटोल-नैरी वाया नरोल सड़क पर करयाल खड्ड पर पुल की आधारशिला रखी.
जहां एक ओर बारछु-नलाह पर पुल के निर्माण पर 54 लाख रुपये की लागत आएगी तो साथ ही नरोल सड़क पर करयाल खड्ड पर बनने वाले पुल पर 90 लाख रुपये खर्च किये जाएंगे जिसके निर्माण से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को घुमारवीं आने जाने में सहूलियत मिलेगी जिसका निर्माण तय समय सीमा पर कर लिया जाएगा.
वहीं कैबिनेट मंत्री राजिंदर गर्ग का कहना है कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है और इसी के चलते सड़कों, पुलों के निर्माण के साथ ही पानी की समस्या को दूर करने के लिए करोड़ों की योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है.