व्यूरो, रिपोर्ट
राजकीय महाविद्यालय झंडुत्ता में प्राचार्य नीना वासुदेवा की अध्यक्षता में रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में भाषण एवं नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें रेड रिबन क्लब की प्रभारी प्रोफेसर शालिनी कुमारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता का विषय है एड्स एक गंभीर बीमारी रहा है। प्राचार्य महोदय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि एड्स एक जानलेवा बीमारी है। एचआईवी संक्रमण के पश्चात मानवीय शरीर की प्रतिरोधक क्षमता घटने लगती है। शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को इतना दुष्प्रभावित कर देता है कि इस गंभीर बीमारी की रोकथाम या उपचार करना आवश्यक हो जाता है ।
कार्यक्रम के दौरान भाषण प्रतियोगिता में शिवानी, केशवानंद, मीनू क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे जबकि नारा लेखन प्रतियोगिता में दीक्षा, अनु, रीता क्रमशः प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही ।कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय का समस्त शिक्षक वर्ग उपस्थित रहा।