पांच साल से बिजली बिल न देने पर बोर्ड ने काटी तहसीलदार कार्यालय की बिजली

--Advertisement--

सोलन, जीवन वर्मा

पिछले पांच साल से बिजली बिल जमा न करवाने पर शुक्रवार को विद्युत बोर्ड ने तहसीलदार कार्यालय सोलन का कनेक्शन काट दिया। हालांकि, उपायुक्त के अनुरोध पर बाद में कनेक्शन दोबारा जोड़ दिया गया। जानकारी के मुताबिक बोर्ड ने मिनी सचिवालय स्थित एसी टू डीसी, एसडीएम, चेयरमैन ई गवर्नेंस, जिला सूचना अधिकारी और तहसीलदार कार्यालय को नोटिस जारी कर दो दिन में बकाया बिजली बिल जमा करवाने के लिए कहा है।

इसके बाद तीन मार्च को कनेक्शन काट दिया जाएगा। बिजली बोर्ड की इस कार्रवाई की आम जनता में खूब प्रशंसा हो रही है। तहसीलदार कार्यालय सोलन का बिल पिछले पांच वर्षों से जमा नहीं हुआ है। इसका 31 लाख 87 हजार 503 रुपये का बिल बकाया है। सोलन के सभी पांच कार्यालयों की कुल बकाया रकम 53 लाख 6 हजार 735 रुपये है।

जिले में 100 करोड़ रुपये के बिल लंबित 
राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड सोलन की जिले में लगभग सौ करोड़ रुपये की बकाया राशि व्यावसायिक और घरेलू उपभोक्ताओं के पास लंबित है। अकेले आईपीएच विभाग के 31 करोड़ रुपये बकाया हैं। अन्य कई बड़े प्रतिष्ठानों में भी रकम काफी ज्यादा है।

बिल न दिया तो तीन मार्च को कटेंगे कनेक्शन: राकेश 
राज्य विद्युत बोर्ड सोलन के अधीक्षण अभियंता राकेश ठाकुर ने कहा कि जिले में करीब 100 करोड़ के बिजली बिल लेना बाकी हैं। इसमें 31 करोड़ आईपीएच विभाग के हैं। हालांकि, यह साल दर साल जमा होता है। अन्य सरकारी कार्यालय भी कई वर्षों से बिल जमा नहीं करवा रहे हैं। पांच सरकारी कार्यालयों को नोटिस जारी कर बिल जमा करवाने के लिए कहा गया है। इनमें मिनी सचिवालय और तहसील कार्यालय शामिल हैं। इनसे करीब 53 लाख रुपये की राशि बकाया है। अगर बिल जमा न हुए तो बोर्ड तीन मार्च को कनेक्शन काट देगा।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...