नूरपुर, देवांश राजपूत
सी.एंड.वी. अध्यापक खण्ड नूरपुर आज अपनी मांगों को लेकर वन,युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया से उनके निवास स्थान पर मिला।संघ ने अपनी मांगों में अध्यापकों की अंतरजिला स्थानांतरण पालिसी को 13 वर्ष की बजाए पाँच वर्ष करने और 3% कोटे को बढ़ाकर10%करने की मांग की।उन्होंने अन्य मांगों शास्त्री व भाषा अध्यापकों को टीजीटी संस्कृत और टीजीटी हिंदी पदनाम देने की मांग रखी।वहीं डीपीई के 333 रिक्त पदों पर पीईटी की जल्द पदोन्नति करने की भी वनमंत्री राकेश पठानिया से मांग की।