जवाली, माधवी पण्डित
पुलिस थाना जवाली के अन्तर्गत ग्राम पंचायत भरमाड़ से रजिन्द्र कुमार पुत्र देव राज गांव व डाकघर भरमाड़ तहसील जवाली जिला कांगड़ा व उम्र 27 वर्ष जो कि दिमागी तौर से परेशान रहता था तथा पठानकोट अस्पताल से दवाई खाता था ने पिछले कल देर शाम को कोई जहरीली दवाई खा ली।
जिसकी हालत को घंभीर देखते हुए परिवार वाले रजिन्द्र कुमार को वराये ईलाज अमनदीप अस्पताल पठानकोट ले गए जहां पर रजिन्द्र कुमार की दौराने ईलाज मृत्यु हो गई ।जिसकी सूचना अस्पताल से पुलिस थाना जवाली को मिली पुलिस द्वारा मौका पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल नूरपुर ले जाया गया है। जिसका आज पुलिस की देखरेख में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा |