प्रदेश में सभी आवश्यक सेवाएं तुरंत की जाएं बहाल, जयराम ठाकुर ने अफसरों को दिए निर्देश.

--Advertisement--

शिमला, जसपाल ठाकुर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में सभी आवश्यक सेवाएं तुरंत बहाल की जाएं। सीएम ने गुरुवार को राज्य के कई हिस्सों में हिमपात व वर्षा के कारण उत्पन्न स्थिति के दृष्टिगत विभिन्न विभागों के अधिकारियों को ये निर्देश जारी किए हैं।

मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए हैं कि सभी प्रमुख सड़कों को बहाल करने के लिए उचित कदम उठाए जाएं, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने हिमपात से अवरुद्ध सड़कों की बहाली के लिए उपयुक्त कार्यबल और मशीनरी तैनात करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि अस्पतालों और अन्य ऐसी आवश्यक सुविधाओं के लिए जाने वाली सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर बहाल किया जाए, ताकि विशेषकर मरीजों को किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े।

राज्य विद्युत निगम को निर्देश दिए हैं कि हिमपात के कारण जिन स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है उन क्षेत्रों में शीघ्र विद्युत आपूर्ति को बहाल किया जाए, क्योंकि विभिन्न संचार सुविधाएं विद्युत आपूर्ति पर निर्भर करती हैं।

मुख्यमंत्री ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को बर्फबारी के कारण बाधित जलापूर्ति व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभाग को पाइपों का उचित भंडारण करने के निर्देश दिए, ताकि क्षतिग्रस्त जलापूर्ति पाइपों को शीघ्र बदला जा सके।

उन्होंने सभी जिला उपायुक्तों को पर्यटकों और आम जनता से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों और ट्रैकिंग पर न जाने तथा बर्फ से ढकी सड़कों पर सावधानी से वाहन चलाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी करने को कहा।

दूरदराज के क्षेत्रों में सभी आवश्यक सुविधाओं को शीघ्र बहाल करने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए कहा। आवश्यक सुविधाओं की शीघ्र बहाली के लिए सभी विभागों को एक-दूसरे से विभिन्न स्तरों पर बेहतर समन्वय सुनिश्चित करना चाहिए।

--Advertisement--
--Advertisement--

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...