व्यूरो, रिपोर्ट
हिमाचल विद्युत कर्मचारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन मोहाल ने ऊर्जामंत्री सुखराम को आड़े हाथों लिया।पवन मोहाल ने कहा कि ऊर्जामंत्री स्वयम विद्युत विभाग में कर्मचारी रहे है लेकिन यह बहुत दुखद है कि वो जिस विभाग में अपनी सेवाएं दे चुके है उसी विभाग के कर्मचारियों का दुःख दर्द उनको नजर नहीं आता।पवन मोहाल ने कहा कि जिस वक्त ऊर्जा मंत्री विभाग में सेवाएं दे रहे थे तो उस समय विभाग में कर्मचारियों की संख्या चालीस हजार से ऊपर थी लेकिन आज के समय में कर्मचारियों की संख्या मात्र तेरह हजार रह गई है।
उन्होंने कहा कि 2014 में जिन जूनियर टीमेट,जूनियर हेल्पर और कंप्यूटर सेक्टर में जिन युवाओं की भर्री की गई लेकिन विभागीय बोर्ड आज तक इन युवाओं की आर एण्ड पी नहीं बना पाया।उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए सरकार को चेताया कि अगर इस रोष प्रदर्शन के बाद भी सरकार नहीं चेती तो यूनियन कुमार हाउस शिमला में विशाल धरना प्रदर्शन करेगी।