शिमला, व्यूरो
पेट्रोल कि कीमत 62 रुपये होने में 65 साल लगे और आज 100 रुपये पहुंचने में केवल 6 साल लगे, क्या यही है मोदी सरकार के अच्छे दिन ?????? यह कहना है आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी एन के पंडित का ! उन्होंने मोदी सरकार के अच्छे दिन कि कलई खोलते हुए कहा कि आज पेट्रोल डीज़ल रसोई गैस कि बढ़ती हुई कीमत से देश कि गृहणियों और आम जनता का जीना मुश्किल हो गया है !
पंडित ने कहा कि रोज रोज पेट्रोल डीज़ल और बार बार रसोई गैस के दाम बढ़ने से यह साबित हो रहा है कि देश कि बागडोर जनता ने उद्योग पतियों के हाथों कि कठपुतली बनने वाले व्यक्ति के हाथों में दे दी है, और हिमाचल के मुख्यमंत्री भी केंद्र सरकार के इशारे पर नाच कर प्रदेश कि जनता को गुमराह करने और हेलीकाप्टर कि सैर करके पिकनिक मानाने में लगे हुए है जिसका खामियाजा अब हिमाचल सरकार को चुनाव में भुगतना पड़ेगा वैसे भी अब हिमाचल सरकार मात्र डेढ़ साल कि मेहमान रह गयी है !
पंडित ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर राजनितिक हमला करते हुए कहा कि जब देश में रसोई गैस 350/ रूपये पर सिलिंडर थी तब स्मृति ईरानी तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को चूड़ियां दिखाती थी आज रसोई गैस 800/ रुपये और पेट्रोल 100, के पास मिलने पर स्मृति ईरानी बर्तमान प्रधानमंत्री श्री मोदी को क्यों नहीं उन चूड़ियों कि याद करवाती इस से पता चलता है कि भाजपा दोहरे चरित्र कि राजनीति करती है !
आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी एन के पंडित ने स्मृति ईरानी के साथ साथ बाबा राम देव को भी लपेटा है उन्होंने कहा कि बाबा राम देव 2014 में बोलते थे कि भाजपा कि सरकार लाओ और 30 रुपये पेट्रोल पाओ पंडित ने बाबा रामदेव का नामकरन करते हुए कहा कि अब वो एक व्यापारी होने के साथ बाबा रामदेव नहीं लाला रामदेव बन गए है ! पंडित ने कहा कि आज वो किसान बनकर गेहूं के खेत में जाने वाली भाजपा सांसद हेमामालिनी कौन से बिल में घुस गयी है क्या आज भाजपा सांसद हेमामालिनी देश को बताएं कि वो 2 महीने से अन्नदाता दिल्ली हरियाणा कि सड़को पर ठण्ड में बैठा है और हेमामालिनी कितनी बार किसानो से मिलने गयी केवल चुनाव जीतने के लिए ही गेहूं के खेत में ड्रामा करना था क्या ????
पंडित ने कहा कि भाजपा के सभी सांसद नौटंकी करने में माहिर है पर आम आदमी पार्टी इनको सबक सिखाकर ही रहेगी ! पंडित ने हिमाचल के मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर को लेकर कहा कि अब आम आदमी पार्टी ने राजधानी शिमला में अपना राज्य स्तरीय कार्यालय खोल कर प्रदेश के सभी 68 सीट पर चुनाव लड़ने कि घोषणा करके भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए खतरे कि घंटी बजा दी है ! पंडित ने कहा कि आखिर कब तक प्रदेश के मुख्यमंत्री कर्ज कि बैशाखियों के सहारे प्रदेश को चलाते रहेंगे !
आम आदमी पार्टी का दो टूक कहना है कि आम आदमी पार्टी सत्ता में आकर मंत्रियों विधायकों के खर्चे में कटौती करके प्रदेश को कर्ज मुक्त करने का प्रयत्न करेगी पंडित ने कहा कि जब आजकल हर टेलीकॉम कम्पनी 150/ रूपये में मुफ्त कॉल कि सुविधा देती है तो फिर जय राम सरकार क्यों अपने चेहते विधायकों और मंत्रियों को 15000/ टेलीफोन भत्ता देती है और मुख्यमंत्री शिमला से बार बार टैक्सी कि तरह हेलीकॉप्टर का दुरप्रयोग करके बार बार कर्जा लेकर प्रदेश कि सरकारी सम्पति को गिरवी रखने पर तुले हुए है, पंडित ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार को कतई भी बख्सने के मूड में नहीं है !