नूरपुर, देवांश राजपूत
एंकर-यूथ फ़ॉर नूरपुर अगेंस्ट ड्रग्स की बैठक आर्य कॉलेज परिसर में हुई।बैठक में मुख्यातिथि के रूप में नूरपुर के आईपीएस अशोक रत्न मौजूद रहें।बैठक में बढ़ रहे नशे को लेकर चर्चा की गई।
यूथ फ़ॉर नूरपुर अगेंस्ट ड्रग्स के सदस्य मनदीप महाजन ने बताया कि आईपीएस अशोक रत्न के साथ नशे को लेकर यूथ फ़ॉर नूरपुर अगेंस्ट ड्रग की टीम के साथ बैठक हुई।जिसमें कुछ मुद्दों के बारे विस्तार से चर्चा हुई।मनदीप ने कहा कि अशोक रत्न ने कहा कि वे नशे के खिलाफ लड़ रही यूथ फ़ॉर नूरपुर अगेंस्ट ड्रग्स टीम के साथ है तथा उन्हें नशे के बारे में जो भी जानकारी दी गई है वे तुरन्त उस पर कार्य करेंगे और नशे को दूर करके ही दम लेंगे।