बिलासपुर, सुभाष चंदेल
प्रदेश में जब-जब कांग्रेस पार्टी सत्तारूढ़ हुई है प्रदेश का विकास हुआ है और भाजपा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में विकास की गति पिछड़ी है यह बात बरिष्ठ कांग्रेसी नेता विधायक ठाकुर रामलाल ने श्री नैना देवी में नगर परिषद अध्यक्षा मुकेश शर्मा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही
इस बार श्री नैना देवी में नगर परिषद पर कांग्रेस का परचम लहराने के लिए ठाकुर रामलाल ने श्री नैना देवी नगर परिषद के 7 वार्डो के लिए अपने विधायक निधि से 7लाख रुपए की राशि देने की भी घोषणा की
ठाकुर रामलाल ने कहा कि कई वर्षों के बाद श्री नैना देवी नगर परिषद पर कांग्रेस का परचम लहराया है।कांग्रेस ने कब्जा किया है और अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों ही पर कांग्रेस ने हासिल किए हैं, तो विकास की गति तो निश्चित रूप से इस धार्मिक नगरी में बढ़नी चाहिए।
जिस को गति देते हुए उन्होंने सब प्रथम अपने विधायक निधि से हर एक वार्ड के लिए 1.1 लाख रुपए देने की घोषणा की उन्होंने कहा कि यह राशि उनके चुने हुए पार्षद और नगर परिषद की अध्यक्षा मुकेश शर्मा के मुताबिक विकास कार्यों पर लगाई जाए।ताकि इस धार्मिक नगरी का सर्वांगीण विकास हो सके और यह धार्मिक नगरी पर्यटन के मानचित्र पर उभर कर सामने आए ।
इस मौके पर नगर परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्षा मुकेश शर्मा के द्वारा बिलासपुरी धाम का आयोजन किया गया जिसमें सभी नजदीकी पंचायतों के प्रधान उप प्रधान जिला परिषद सदस्यों ने भाग लिया।