सिरमौर – नरेश कुमार राधे
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के हरिपुरधार में शुक्रवार को सड़क हादसे में घायल हुए यात्रियों का मेडिकल कॉलेज नाहन में उपचार चल रहा है। बातचीत में हादसे के घायलों और परिजनों ने आपबीती बयां की।
कई ने कहा कि बस में भीड़ बहुत थी तो कुछ ने कहा कि उन्हें पता ही नहीं चला कि अचानक क्या हुआ। छोटे बच्चों ने भी हादसे के बारे में बताया।
मेडिकल कॉलेज से तीन मरीज पीजीआई रेफर, तीन को छुट्टी
उधर, सिरमौर जिला के हरिपुरधार में शुक्रवार को सड़क हादसे में घायल 20 मरीजों को डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में लाया गया।
इनमें तीन मरीजों को गंभीर हालत के चलते पीजीआई रेफर किया गया है, जबकि तीन को शनिवार को छुट्टी दे दी गई। 14 मरीजों का मेडिकल कॉलेज के ऑर्थो और सर्जरी वार्ड में उपचार चल रहा है।
मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक एमएस डॉ. नवीन गुप्ता ने पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सभी मरीजों उपचार किया जा रहा है। यहां दाखिल मरीजों की हालत खतरे से बाहर है।
हादसे में गई 14 लोगों की जान
बता, दें सिरमौर जिले के हरिपुरधार के पास शुक्रवार दोपहर 2:40 बजे एक ओवरलोड निजी बस सड़क से 100 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चालक समेत 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 52 घायल हुए हैं।
शिमला से कुपवी जा रही 37 सीटर बस एचपी-64-6667 में 66 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि सड़क पर पाला जमने से बस स्किड हो गई। हादसे में जीत कोच बस के परखच्चे उड़ गए। छत व टायर अलग हो गए। मृतकों में सभी सिरमौर और शिमला जिले के हैं।
इस हादसे में घायल 17 लोगों का उपचार नाहन मेडिकल कॉलेज, 18 का राजगढ़, 15 का सोलन में चल रहा है, जबकि एक पीजीआई चंडीगढ़ और एक आईजीएमसी शिमला रेफर किया है।
उधर, सरकार ने हादसे के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं। साल 2008 में खरीदी इस निजी बस की अगले महीने फिटनेस खत्म होनी थी। इसका परमिट 2028 तक का था। यह दर्जनाक हादसा लोगों को माघी पर्व से पहले गहरे जख्म दे गया है।
सांसद सुरेश कश्यप ने मेडिकल कॉलेज में पूछा घायलों का कुशलक्षेम
शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने शनिवार हरिपुरधार सड़क हादसे में घायलों का कुशलक्षेम पूछा। शनिवार दोपहर बाद सांसद ने मेडिकल कॉलेज के ऑर्थो और सर्जरी वार्ड में घायलों से बातचीत की।
उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया। साथ ही कहा कि घायलों की हालत में सुधार हो रहा है। घायलों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रबंधन को निर्देश दिए गए हैं।
हरिपुरधार बस हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंचे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विनय कुमार
हरिपुरधार में बस हादसे के बाद स्थानीय विधायक एवं हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने यहां लोगों से बात की और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस दौरान उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा व एसपी एनएस नेगी भी मौजूद रहे।
बस हादसे की हो मजिस्ट्रेट जांच : आप
आम आदमी पार्टी ने हरिपुरधार में हुए बस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रदेश प्रवक्ता डॉ. राजेश चानना ने कहा कि हादसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और इसमें जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति पार्टी गहरी संवेदना प्रकट करती है।
उन्होंने सरकार से मांग की कि इस हादसे मजिस्ट्रेट जांच करवाई जाए, ताकि हादसे के असली कारण सामने आ सकें। डॉ. चानना ने कहा कि हादसे में घायल यात्रियों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए और मृतकों के परिजनों को तुरंत राहत राशि प्रदान की जाए।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में खराब सड़कों, रखरखाव में लापरवाही और नियमों की अनदेखी के कारण लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं।

