शाहपुर: रिडकमार पंचायत में 14 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण

--Advertisement--

धारकंडी क्षेत्र का समुचित और समग्र विकास उनकी प्राथमिकता : केवल सिंह पठानियां

शाहपुर – नितिश पठानियां 

शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानियां ने धारकंडी क्षेत्र की रिडकमार पंचायत में 4 लाख रुपए की लागत से बने स्टेज शेड, 5 लाख रुपए से निर्मित कॉमन सर्विस सेंटर तथा 5 लाख रुपए की लागत से बने सामुदायिक भवन का विधिवत लोकार्पण किया।

इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि धारकंडी क्षेत्र में शीघ्र ही कांग्रेस कार्यालय खोला जाएगा, ताकि क्षेत्रवासियों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कहीं भटकना न पड़े और उन्हें स्थानीय स्तर पर ही सुविधा उपलब्ध हो सके।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को निरंतर सुदृढ़ किया जा रहा है, जिससे लोगों को घर-द्वार के निकट बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा निराश्रित बच्चों के लिए ‘सुख आश्रय योजना’ आरंभ की गई है तथा संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्वयं फील्ड में जाकर पात्र बच्चों की पहचान करें, ताकि कोई भी योग्य बच्चा इस योजना से वंचित न रह जाए।

केवल सिंह पठानियां ने कहा कि खबरू वाटरफॉल, करेरी और चंद्रेला क्षेत्र पर्यटन की अपार संभावनाएं रखते हैं। मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों के अनुरूप इन क्षेत्रों के विकास के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है और करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।

उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्षों में रिडकमार पंचायत में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के माध्यम से 20 लाख रुपए के विकास कार्य पूरे किए जा चुके हैं, जबकि लाखों रुपये के कार्य प्रगति पर हैं। इसके अतिरिक्त मनरेगा के तहत भी विभिन्न विकास कार्य क्रियान्वित किए जा रहे हैं।

वार्ड नंबर-2 लोहारकी में 2.50 लाख रुपए की लागत से पुलिया का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसे शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा।

उन्होंने दोहराया कि धारकंडी क्षेत्र का समुचित और समग्र विकास उनकी प्राथमिकता है, ताकि क्षेत्रवासियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

इस अवसर पर धारकंडी क्षेत्र की निवासी पल्लवी ने उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानियां का विशेष धन्यवाद करते हुए बताया कि उनकी एक फोन कॉल पर वे चमियाना अस्पताल पहुंचे और उनके दादा सफरी राम, जिनका पेसमेकर लगाया जाना था, की समय पर सहायता सुनिश्चित की।

कार्यक्रम के दौरान एमरीकेयर संस्था के सहयोग से बरसात से प्रभावित 36 लोगों को राहत किटें भी वितरित की गईं।

रिडकमार पंचायत की प्रधान चंचला देवी ने मुख्यातिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया।

ये रहे उपस्थित 

इस अवसर पर एडीसी विनय कुमार, कृषि उपनिदेशक डॉ. कुलदीप धीमान, बीएमओ डॉ. कविता ठाकुर, उपप्रधान जगन्नाथ, जिला परिषद सदस्य रितिका शर्मा, पूर्व बीडीसी सदस्य राजिंदर व अक्षय, पूर्व प्रधान निर्मल, शशि शर्मा, विभिन्न पंचायतों के प्रधान-उपप्रधान, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related