बिलासपुर – सुभाष चंदेल
खेलों में जिला बिलासपुर के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। अब बिलासपुर का होनहार क्रिकेट खिलाड़ी आर्यव्रत शर्मा देश के लिए क्रिकेट खेलेगा। बिलासपुर शहर के निवासी आर्यव्रत शर्मा का चयन इंडियन यूनिवर्सिटी की क्रिकेट टीम के लिए हुआ है।
यह होनहार खिलाड़ी हिमाचल का एकमात्र ऐसा खिलाड़ी है, जिसे टीम इंडिया में जगह मिली है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाली प्रतियोगिता के लिए टीम इंडिया दिसंबर माह के पहले सप्ताह में ऑस्ट्रेलिया जाएगी।
इस प्रतियोगिता की तैयारी के लिए आर्यव्रत जुट गए हैं। क्रिकेट के होनहार खिलाड़ी इससे पहले अंडर-16, अंडर-19, अंडर-23 सहित अन्य प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं।
अंडर-16 और अंडर-19 क्रिकेट टीम में बतौर कप्तान भी बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं। आर्यव्रत शर्मा इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट प्रतियोगिता में भी वह हिमाचल का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी का पहला मैच 25 नवंबर को यूपी के अलीगढ़ में होगा। वहीं, अब इंडियन यूनिवर्सिटी की टीम के लिए इनका चयन हुआ है।
आर्यव्रत के पिता राजन शर्मा जल शक्ति विभाग में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत हैं। वहीं, माता अंजना शर्मा (अनु) गृहणी हैं।
जिला क्रिकेट संघ सचिव विशाल जगोता के बोल
जिला क्रिकेट संघ के सचिव विशाल जगोता ने बताया कि बिलासपुर के खिलाड़ी का इंडियन यूनिवर्सिटी की टीम के लिए होना खुशी की बात है।

