शादी समारोह में 3 से अधिक आभूषण नहीं पहन पाएंगी महिलाएं, नियम तोड़ा तो 50 हजार जुर्माना

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क 

देश में सोने की कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं। सोने की बढ़ती कीमतों के बीच अब एक नया फरमान जारी हो गया है। यह फरमान महिलाओं द्वारा आभूषणों के पहनने को लेकर है। इस फरमान के चलते महिलाएं अब शादी और अन्य समारोह में तीन से अधिक आभूषण नहीं पहन पाएंगी।

बता दें कि यह फरमान उत्तराखंड की अनुसूचित जनजाति क्षेत्र के जौनसार इलाके की एक पंचायत की ओर से जारी किया गया है। महिलाओं के आभूषण पहनने से संबंधित यह नियम कंदाड़ और इद्रोली गांव में लागू भी हो गया है।

महिलाओं को जिन तीन आभूषणों को पहनने की छूट दी गई है उनमें झुमके, नाक की नथ और मंगलसूत्र शामिल हैं। दो गांवों की संयुक्त पंचायत ने इस नियम की अवहेलना करने पर संबंधित व्यक्ति से 50 हजार रुपए का जुर्माना वसूलने का भी प्रावधान किया है। इस नए सामाजिक नियम को लेकर कंदाड़ के निवासियों ने सोने की बढ़ती कीमतों को आधार बताया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related