परागपुर में खूनी मोड़ पर पलटा शराब से भरा ट्रक, ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा।
हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में एक बड़ा सड़क हादसा पेश आया है। ब्लाक खंड परागपुर के घातक मोड़ों की फेहरिस्त में शामिल आरा चौक के खूनी मोड़ पर शुक्रवार देर रात फिर एक हादसा हुआ। यहां पर शराब से भरा एक ट्रक पलट गया।
बताया जा रहा है कि ट्रक के ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक यह ट्रक संसारपुर टैरेस से पालमपुर देसी शराब लेकर जा रहा था। ट्रक में 800 पेटी संतरा मार्का देसी शराब लदी थी।
हादसे के समय चालक संदीप कुमार ने सूझबूझ दिखाते हुए जैसे ही ब्रेक फेल होने का आभास किया, ट्रक को नीचे ढलान की ओर मोड़ दिया व स्पीड कम होने से ट्रक वहीं पलट गया। इस तरह एक बड़ा हादसा टल गया। यदि सामने से आ रहा कोई वाहन इसकी चपेट में आ जाता तो बड़ा नुकसान हो सकता था।
स्थानीय लोगों ने चालक को घायल अवस्था में डाडासीबा सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही डाडासीबा पुलिस थाना प्रभारी मदन मोहन पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस की मुस्तैदी से शराब लूटने की संभावनाओं पर तुरंत काबू पा लिया गया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।