लोहड ड्रमन लखदाता कमेटी की ओर से मेले का आयोजन।
बकलोह – भूषण गुरूंग
आज चिलामां पंचायत के लोहड ड्रमन लखदाता कमेटी की ओर से अपने ही गांव में एक छोटा सा मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मैला कमेटी के प्रधान मदन कुमार ने रिबन काट कर लगभग एक बजे के करीब छींज मेला का शुभारंभ किया गया। जिसमें लगभग 40 के करीब छोटे बड़े का पहल वानो ने भाग लिया।
इस इसमें खासकर पंजाब वालों ने भी शिरकत की। जिसको देखते हुए मेला कमेटी के प्रधान मदन कुमार के द्वारा पंजाब से आए हुए और आसपास के क्षेत्र से आए हुए पहलवान का जोरदार स्वागत किया गया।
कुश्ती का शुभारंभ छोटे पहलवानों से किया क्या गया। बारिश के चलते आज मेला कमेटी कीऔर से कुश्ती जल्दी शुरु कर दे गया। और शाम 5 बजे कुश्ती खत्म कर दी गई। वह मेले में बच्चों ने जंपिंग झूले का भरपूर आनंद लिया।
वही महिलाओं ने भी निशा हलवाई के गरमा गर्म पकोड़े और जलेबी का भरपूर आनंद लिया। वही बच्चों ने भी खूब खिलौने वालों से खूब खिलौने खरीदे। दंगल 5:00 बजे के बाद मेला का समापन किया गया।
कुश्ती में पहले माली के विजेता पंजाब अमृतसर के जिंदा पहलवान ने पठानकोट के कालू पहलवान को चित करते हुए पहली माली के विजेता रहे। जितने वाले को ₹3100 ओर गागर, उप विजेता को₹ 2500/- रूपये और गागर दिए गए।
वही दूसरी माली के विजेता रहे यश चिलामा ने डेरा बाबा नानक के पहलवान सागर को हराया। जीतने वाले पहलवान को 2100/ओर हारने वाले पहलवान को 1500/नगद पुरस्कार दिए गए।
दंगल का समापन के बाद मेला कमेटी के प्रधान मदन कुमार ने सभी पहलवानों का धन्यवाद किया और अगले वर्ष भी फिर आने का न्योता दिया।