फिंडरू में शराब के ठेके को स्थानांतरित करने की मांग को लेकर महिला मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
चम्बा – भूषण गुरुंग
जनजातीय उपमंडल पांगी की ग्राम पंचायत फिंडरू में शराब के ठेके को स्थानांतरित करने की मांग को लेकर महिला मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने आवासीय आयुक्त रमन घरसंगी ने मुलाकात की। उन्होंने इस आशय की मांग को लेकर आवासीय आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा।
उन्होंने बताया कि उपमंडलीय प्रशासन को अंतिम चेतावनी दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि एक सप्ताह के भीतर मांग पूरी न होने की सूरत में महिला मंडल की पदाधिकारी व सदस्य चक्का जाम किया जाएगा। इसकी सारी जिम्मेदारी उपमंडलीय प्रशासन पांगी की होगी।
महिला मंडल के प्रतिनिधिमंडल में शामिल महिलाओं ने बताया कि वे पिछले दो माह से शराब के ठेके को स्थानांतरित करने की मांग को लेकर प्रयासरत है।इससे पहले भी उपमंडलीय प्रशासन से मुलाकात की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पाई है।
महिलाओं का कहना है कि पिछले पांच वर्षों से फिंडरु पंचायत के सेरी में चल रहे शराब के ठेके से गांव के युवाओं पर गलत प्रभाव पड़ रहा है। साथ ही ठेके के साथ मंदिर भी है। मंदिर के इर्द-गिर्द शराब की बोतलें बिखरी पड़ी हुई है।