पूर्व मंत्री जी.एस बाली की याद में एचआरटीसी कार्यशाला में बना मंदिर

--Advertisement--

मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित हुए आर.एस बाली, बोले… निगम के कर्मचारियों का पूर्व मंत्री के प्रति अटूट प्रेम देता है प्रेरणा

नगरोटा – हिमखबर डेस्क

हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों का विकास पुरुष स्वर्गीय जी.एस बाली के प्रति अटूट प्रेम मुझे हमेशा प्रेरणा देता है और मेरे लिए मार्गदर्शक का काम करता है। यह शब्द पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आर.एस बाली ने हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की नगरोटा कार्यशाला में नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में पहुँचने पर कहे।

उनके साथ उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम अजय वर्मा भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। पूर्व परिवहन मंत्री स्वर्गीय जीएस बाली और उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय किरण बाली की याद में एचआरटीसी के कर्मचारियों द्वारा यह मंदिर बनवाया गया है। पुजारियों ने आर.एस .बाली, उपाध्यक्ष अजय वर्मा, समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों से पूजा अर्चना करवाकर मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को संपन्न करवाया।

आरएस बाली ने मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए 1 लाख रुपये दिए। उन्होंने कहा कि आज कार्यशाला में मंदिर का निर्माण होने से यहां कार्य करने वाले सभी अधिकारियों कर्मचारियों को सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी जिससे उनकी कार्य क्षमता में भी वृद्धि होगी।

उन्होंने नगरोटा बस स्टैंड में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की भव्य मूर्ति निर्माण के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। इस भव्य मूर्ति के निर्माण के लिए उन्होंने पूर्व में भी 10 लाख रुपये स्वीकृत किए थे। नगरोटा बस स्टैंड में अब 15 लाख रुपए की लागत इसका निर्माण होगा।

हटवास में 16 लाख रुपये की राशि से होगा भवन का निर्माण

इसके बाद आर.एस बाली ने हटवास में नए भवन के निर्माण का शिलान्यास किया। 16 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस भवन को गांव के युवाओं और बच्चों के लिए सार्वजनिक पुस्तकालय के रूप में उपयोग में लाया जाएगा। आर.एस बाली ने ओबीसी भवन नगरोटा में कार्यकर्ताओं की बैठक में शिरकत करते हुए सभी कार्यकर्ताओं से विकास कार्यों को लेकर चर्चा की।

उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ उचित हकदार को मिले इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता सजगता से कार्य करे। गांव में ऐसे लोगों का चयन करके बताये जिसे सरकार की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कार्यकर्ता और अधिकारी यदि पूरी सजगता से काम करेंगे तो निश्चित हम सरकारी योजना का लाभ गरीब तक पहुंचाने में सफल होंगे।

यह रहे उपस्थित

इस दौरान उपाध्यक्ष परिवहन अजय वर्मा, मंडलीय प्रबंधक पंकज चड्ढा, उप मंडलीय प्रबंधक राजेन्द्र पठानिया, बीडीओ लतिका, इंटक महासचिव संजीव ठाकुर, प्रधान इंटक संजीव सोनी, महासचिव रविंद्र कुमार, चीफ इंस्पेक्टर तिलक, संजीव ठाकुर, अजय कुमार, मोनू, बलदेव सहिज एचआरटीसी के कर्मचारी, प्रधान हटवास निर्मला देवी, उप प्रधान अनमोल, मानसिंह, प्रताप रियाड अरुण कटोच, रोशन लाल, निर्मल पाराशर, सोनिया, कुंता देवी, हरि सिंह, कमलेश, लेखराज, अजय सिपहिया, मुल्तान सिंह, गगन और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...