चरस की खेप के साथ 2 सगे भाई गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे दबोचे आरोपी।
शिमला – नितिश पठानियां
शिमला पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शहर के पंथाघाटी क्षेत्र में दो सगे भाइयों को 681 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पुलिस की विशेष टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
पकड़े गए दोनों आरोपी मंडी जिले के करसोग क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने छोटा शिमला थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विशेष शाखा (स्पेशल सेल) के एएसआई सुशील कुमार अपनी टीम के साथ सोमवार को कुसुम्पटी, पंथाघाटी और मेहली क्षेत्र में गश्त पर थे।
इसी दौरान शाम करीब 5 बजे पंथाघाटी चौक के पास उन्हें एक विश्वसनीय सूत्र से सूचना मिली कि जीवणु कॉलोनी की पार्किंग में दो युवक खड़े हैं, जिनमें से एक के हाथ में लाल रंग का कैरी बैग है और उनके पास बड़ी मात्रा में चरस हो सकती है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम सतर्क हो गई और तुरंत जीवणु कॉलोनी स्थित शिवनगर के पास पहुंची। करीब 5:20 बजे जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो पहली मंजिल की पार्किंग में दो युवक कारों के पीछे खड़े दिखे, जिनमें से एक के हाथ में लाल रंग का कैरी बैग था।
पुलिस ने दोनों को तुरंत हिरासत में लिया और जब कैरी बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 681 ग्राम चरस बरामद हुई।पुलिस ने मौके पर ही दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों की पहचान वीरेंद्र कुमार उर्फ विक्की (23) और सुशील कुमार (23) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी जिला मंडी के करसोग तहसील के बरेसधार गांव के रहने वाले हैं।
पुलिस ने बताया कि यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी इतनी बड़ी मात्रा में चरस कहां से लाए थे और इसे कहां सप्लाई करने वाले थे। इस मामले की जांच जारी है।