शाहपुर बाजार में पठानकोट मंडी फोरलेन निर्माण में अधिग्रहित भूमि, दुकान मालिकों ने शीघ्र मुआवजा देने की सरकार से की मांग।
शाहपुर – कोहली
उपमंडल शाहपुर के अंतर्गत शाहपुर बाजार के खसरा नंबर 1412 बनी दुकानों, भूमि के मालिकों ने उनकी पठानकोट मंडी फोरलेन पर स्थित अधिग्रहित दुकानों के लिए सरकार से शीघ्र मुआवजा देने की मांग की है।
दुकानदार रविंद्र महाजन, अनिल, विमल, रितेश, सुधा महाजन, चंद्र प्रभा, अनुराधा, अनुपमा, राजीव, सुदेशना, विजय कुमार, दिनेश महाजन, सुनील वर्मा, इंदु लगवाल, जोगिंद्र पॉल महाजन, केंथला लगवाल, वेद प्रकाश आदि ने कहा कि मुआवजे के लिए एसडीएम शाहपुर को सन 2023 की एप्लीकेशन दी हुई है, जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
उन्होंने बताया कि हमारा आज तक का ब्याज भी मारा गया है। वहीं कोर्ट में भी इस पर कोई स्टे नहीं है। उन्होंने बताया कि सभी दुकानदारों ने दिसम्बर 2024 में एफिडेविट भी दिए है कि हमारा अन्य किसी केस से कोई लेना देना नहीं है। उसके बाद भी अभी तक उन्हे मुआवजे के पैसे नहीं दिए गए है।
दुकान मालिकों ने बताया कि एनएचएआई से भी इस बारे एसडीएम शाहपुर को लेटर आई है। जिसकी एक कॉपी हमे मिली है, फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने शीघ्र खसरा नंबर 1412 पर बनी दुकानों और भूमि के लिए मुआवजा देने की मांग की है।