हिमखबर डेस्क
जिला मुख्यालय धर्मशाला के समीप सकोह स्थित बटालियन के कांस्टेबल का शव बटालियन के समीप ढांक पर झाड़ियों में मिला है।
कांस्टेबल हरीश शर्मा निवासी खरोह पंचायत चिंतपूर्णी (ऊना) का रहने वाला था, जोकि 21 फरवरी की शाम से लापता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों के हवाले कर दिया है।
जानकारी के अनुसार 21 फरवरी को ड्यूटी देने के बाद रात के समय कांस्टेबल हरीश शर्मा अपनी बैरक में नहीं पहुंचा। इस पर उसके साथ रहने वाले पुलिस जवान ने सूचित किया तथा उसकी तलाश शुरू की तथा उसके लापता होने की सूचना उसके परिजनों को भी दी गई।
कांस्टेबल के मोबाइल की लोकेशन उत्तर दिशा में दिख रही थी, इसके बाद, पुलिस ने डॉग स्क्वायड के साथ सकोह बटालियन के पास स्थित जंगल में तलाश की।
आज सुबह कांस्टेबल हरीश शर्मा का शव बटालियन के पास झाड़ियों में मिला। शव मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ने इसकी जांच शुरू की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस का मानना है कि कांस्टेबल शायद रात के समय झाड़ियों में गिर गए थे, जिससे उनकी मौत हो गई। हालांकि, इसके बारे में पूरी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही की जा सकेगी।
एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री के बोल
एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए सभी पहलुओं की जांच की जाएगी।