पीएमजीएसवाई-4 के प्रदेश में होगा 1200 किलो मीटर सड़क निर्माण- विक्रमादित्य सिंह,

--Advertisement--

लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री ने किया मैड़ा-चखोतर सड़क का निरीक्षण, सड़क निर्माण कार्य में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश

चम्बा – भूषण गुरुंग

लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने जिला चंबा के तीन दिवसीय प्रवास के  प्रथम दिन सर्वप्रथम उपमंडल मुख्यालय डलहौजी में एक करोड़ 73 लाख रुपए की लागत से बनने वाली बहु मंजिला पार्किंग की आधारशिला रखने के पश्चात बाद दोपहर सलूनी उपमंडल के अंतर्गत निर्माणाधीन मैड़ा-चखोतर सड़क का निरीक्षण किया तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क निर्माण कार्यों में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने वारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इसके पश्चात ग्राम पंचायत किहार के गांव डांड में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हालांकि हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य के सर्वांगीण व संतुलित विकास के लिए वचनबद्ध है फिर भी प्रदेश के दूरदराज व दुर्गम क्षेत्रों में सड़क शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के विकास को विशेष प्राथमिकता दे रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के वर्तमान कार्यकाल में गत दो वर्षों के दौरान लगभग 1300 किलोमीटर नई सड़के बनाई गई है। सरकार द्वारा  राज्य के छोटे व कम आबादी वाले गांवों को भी सड़क सुविधा प्रदान करने के लिए विशेष प्रयास किया जा रहे हैं है।

उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-4 के अंतर्गत 1200 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्यों को केंद्र सरकार की ओर से स्वीकृति मिल चुकी है इसके अलावा सलूनी उपमंडल में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-4 में 10 सड़कों की डीपीआर बना कर भेजी गई है जिनकी शीघ्र स्वीकृति मिलने के बाद अगले दो से तीन महीनों में इन सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि लगभग 12 करोड रुपए की लागत से निर्माणाधीन मैड़ा- चखोतर सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण होने जा रहा है उन्होंने इलाका निवासियों को आश्वासन दिया कि क्षेत्र के विकास से संबंधित सभी मांगे प्रदेश सरकार द्वारा शीघ्र पूरी की जाएंगी।

लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अपने 2 वर्ष के कार्यकाल के दौरान रोजगार के 42000 नए अवसर सृजित किए हैं। इनमें से 25000 पद विभिन्न सरकारी विभागों में भरे जा रहे हैं। विभिन्न विभागों से संबंधित 12000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है जबकि 12000 पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके अलावा एलडीआर स्कीम के तहत शिक्षण संस्थानों में एसएमसी अध्यापकों की भर्ती भी की जाएगी।

उन्होंने बताया कि राजीव गांधी रोजगार स्टार्टअप योजना के तहत प्रदेश सरकार 680 करोड़ पर खर्च करने जा रही है इस योजना में 50% अनुदान पर बेरोजगार युवाओं को इलेक्ट्रिक वाहन दिए जा रहे हैं तथा उन्हें राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के साथ अटैच कर 50 हजार रुपए प्रति महीना दिया जा रहा है। इस अवसर पर लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री ने जन समस्याएं भी सुनी तथा विभिन्न विभागीय अधिकारों को उन्हें हल करने वाले आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इसे पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी तथा युवा कांग्रेस कमेटी के अलावा विभिन्न पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों के पदाधिकारीयों द्वारा लोक निर्माण मंत्री का स्वागत किया गया तथा उन्हें स्थानीय परंपरा के अनुसार सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में स्थानीवासी उत्तम सूर्यवंशी, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव क्रोक मुहम्मद, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष कमल कुमार ठाकुर, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष व महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी धर्म सिंह पठानिया, चंबा विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीरज नैयर तथा पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी ने भी संबोधित किया।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी, जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव धर्म सिंह पठानिया, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष व प्रवक्ता राज्य कांग्रेस कमेटी अमित भरमौरी, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष कमल ठाकुर, जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष साहब सिंह ठाकुर, डलहौजी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष पवन ठाकुर व अमित शर्मा, यूथ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जावेद अलीशाह, ग्राम पंचायत की किहार की प्रधान रेखा देवी, एसडीएम सलूनी नवीन कुमार, लोक निर्माण विभाग के  अधीक्षण अभियंता दिवाकर सिंह पठानिया सहित बड़ी संख्या में स्थानीय क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

चलती निजी बस पर पहाड़ी से गिरा मलबा, खाई में गिरने से बाल-बाल बची, दो यात्री घायल

चम्बा - भूषण गुरुंग हिमाचल प्रदेश के चंबा-तीसा मुख्य मार्ग...

तकनीकी विश्वविद्यालय में नियमित आधार पर भरे जाएंगे ये 33 पद, 22 मार्च तक करें आवेदन

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने एक ऐतिहासिक...

अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 के विरोध में शिमला में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन

शिमला - नितिश पठानियां देश भर के साथ शनिवार को...

एचआरटीसी के बेड़े में शामिल होंगी 700 नई डीजल और इलेक्ट्रिक बसें, बैठक में लिया फैसला

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के...