अंद्रेटा में कला-शिल्प के संरक्षण को केंद्र स्थापित करने का प्लान: डीसी

--Advertisement--

बोले, पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा, कार्य योजना तैयार के लिए कहा, एसडीएम तथा लोक निर्माण के अधिकारियों को विजिट करने के निर्देश

धर्मशाला 17 फरवरी – हिमखबर डेस्क 

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि अंद्रेटा में कला और शिल्प के साथ-साथ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी इस के लिए पर्यटन विभाग तथा उपमंडल प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

सोमवार को उपायुक्त कार्यालय में अंद्रेटा को कला, शिल्प के क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि अंद्रेटा एक ऐतिहासिक स्थल है तथा यहां प्रति वर्ष हजारों कला प्रेमी भ्रमण के लिए आते हैं इससे पर्यटन को भी बल मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि अंद्रेटा में पर्यटन सूचना केंद्र भी स्थापित किया था लेकिन अब इसी जगह पर सरकार के पास करीब दस कनाल की जमीन उपलब्ध है तथा इसी जमीन पर कला एवं शिल्प प्रशिक्षण केंद्र जैसी गतिविधियां आरंभ करने पर विचार किया जा रहा है।

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि पर्यटन विभाग, उपमंडल प्रशासन तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अंद्रेटा में संयुक्त तौर पर विजिट करने तथा पुराने भवनों की मरम्मत का प्राकल्लन तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके साथ ही कला और शिल्प को बढ़ावा देने के दृष्टिगत सभी संभावनाओं की रिपोर्ट भी देने के लिए कहा गया है ताकि पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सके। यहां पर कला, शिल्प का प्रशिक्षण लेने के लिए देश भर से लोग आ सकें इसके साथ ही कला, शिल्प के उत्पादों को खरीद भी सकें।

इन विकास परियोजनाओं-कार्यों की समीक्षा 

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि कांगड़ा जिला को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित करने के लिए सरकार तीव्र गति से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पर्यटन विकास से जुड़े सभी विकास कार्यों की मुख्यमंत्री स्वयं माॅनिटरिंग कर रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तारीकरण से लेकर धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कन्वेशन सेंटर की प्रस्तावित योजना, बनखंडी में बनने वाले जूलॉजिकल पार्क, नगरोटा बगवां में प्रस्तावित ओल्डेज वेलनेस रिजॉर्ट, नरघोटा में प्रस्तावित टूरिज्म विलेज, जिले में आइस स्केटिंग तथा रोलर स्केटिंग रिंक के प्रस्तावित निर्माण, हेलीपोर्ट निर्माण तथा पौंग में प्रस्तावित पर्यटन व साहसिक खेल गतिविधियों समेत अन्य विकास योजनाओं पर कार्य चल रहा है।

ये रहे उपस्थित 

इस अवसर पर उपनिदेशक पर्यटन विभाग विनय धीमान, एसडीएम पालमपुर तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

चलती निजी बस पर पहाड़ी से गिरा मलबा, खाई में गिरने से बाल-बाल बची, दो यात्री घायल

चम्बा - भूषण गुरुंग हिमाचल प्रदेश के चंबा-तीसा मुख्य मार्ग...

तकनीकी विश्वविद्यालय में नियमित आधार पर भरे जाएंगे ये 33 पद, 22 मार्च तक करें आवेदन

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने एक ऐतिहासिक...

अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 के विरोध में शिमला में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन

शिमला - नितिश पठानियां देश भर के साथ शनिवार को...

एचआरटीसी के बेड़े में शामिल होंगी 700 नई डीजल और इलेक्ट्रिक बसें, बैठक में लिया फैसला

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के...