चम्बा – भूषण गुरुंग
शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण के आरोप लगाने वाली महिला के साथ ही आरोपी व्यक्ति की डीएनए जांच होगी। इसके लिए पुलिस ने दोनों के सैंपल लेकर जांच के लिए फोरेंसिक लैब धर्मशाला भेज दिए हैं। फिलहाल पुलिस डीएनए रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार जिला चंबा के विकास खंड सलूणी की एक पंचायत की महिला ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ लंबे समय तक संबंध बनाए। इस दौरान वे पति-पत्नी की तरह साथ रहे और उनका एक बच्चा भी हुआ।
महिला का दावा है कि यह बच्चा आरोपी का ही है, लेकिन जब उसने शादी करने को कहा तो आरोपी बहाने बनाकर टालता रहा। महिला को जब लगा कि आरोपी शादी नहीं करेगा तो उसने कुछ दिन पहले पुलिस अधीक्षक चंबा को लिखित शिकायत सौंपी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मामला किहार थाना भेजकर थाना प्रभारी को मामले की निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिए।
पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच प्रक्रिया के तहत आरोपी के बयान दर्ज किए गए हैं। पुलिस अब इस मामले की सत्यता की पुष्टि करने के लिए डीएनए जांच करवा रही है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट इस मामले में अहम सबूत होगी। यदि रिपोर्ट से यह साबित होता है कि बच्चा आरोपी का ही है, तो आरोपी पर दुराचार और अन्य धाराओं में सख्त कार्रवाई हो सकती है। वहीं, रिपोर्ट में यदि आरोप सिद्ध नहीं होते हैं, तो मामले का रुख बदल सकता है।
डीएसपी रंजन शर्मा के बोल
डीएसपी रंजन शर्मा ने कहा कि पीड़िता और आरोपी के डीएनए सैंपल फोरेंसिक लैब धर्मशाला भेज दिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।