पालमपुर – बर्फू
सेना के कैप्टन पर उपमंडल पालमपुर की एक युवती की ओर से लगाए गए शारीरिक शोषण की जांच अब चंडीगढ़ पुलिस करेगी। पालमपुर पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर शारीरिक शोषण का मामला चंडीगढ़ में होने पर पालमपुर पुलिस ने इसको नॉर्थन पुलिस थाना-3 चंडीगढ़ को भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार उपमंडल पालमपुर की एक युवती ने सेना के कैप्टन पर शारीरिक शोषण आरोप लगाए थे। युवती का कहना था कि कैप्टन ने उसे शादी का झांसा देकर पहले संबंध बनाए और बाद में उसका वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने की बात कर रहा है।
बता दे कि पालमपुर थाना में कैप्टन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। इसमें युवती का कहना था कि कैप्टन से उसकी मुलाकात सोशल मीडिया के माध्यम से हुई। इस बीच जब युवती अपने रिश्तेदारों के पास चंडीगढ़ गई, तो वहां पर भी दोनों मिले।
इस दौरान कैप्टन ने युवती को शादी की बात कह कर संबंध बनाए। इस बीच कैप्टन ने वीडियो बना लिया। बाद में कैप्टन ने युवती से शादी करने से भी मना कर दिया। अब युवती ने कैप्टन पर आरोप लगाए है कि वह उसे उसे बनाए गए वीडियो को सार्वजनिक करने की बात कह ब्लैकमेल करने की बात करता है।
लोकेंद्र सिंह नेगी, डीएसपी, पालमपुर के बोल
पालमपुर थाना में युवती की शिकायत पर पुलिस शिकायत दर्ज कर ली है। पालमपुर पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर संबंधित थाना चंडीगढ़ को भेज दी है। अब इसकी जांच चंडीगढ़ पुलिस करेगी। मामले में पालमपुर संबंधित कोई किसी चीज की जांच होगी तो पालमपुर पुलिस सहयोग करेगी।