अच्छे नागरिक बनने के साथ लक्ष्य को पाने के लिए करें कड़ी मेहनत, प्रिंसिपल राकेश कुमार ने नशे से दूर रहने के लिए भी किया प्रेरित।
शाहपुर – अमित शर्मा
लिटिल फ्लाबर वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल दुराना में जमा दो के विद्यार्थियों को जमा एक के बच्चों ने फेयरवेल पार्टी दी। बच्चों का स्कूल पहुंचने पर गेट पर तिलक लगाकर स्वागत किया। सभी बच्चों को इस दौरान विशेष अतिथि का अहसास कराया गया।
प्रिंसिपल राकेश कुमार ने बच्चों को अच्छे नागरिक बनकर अपने लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत करने को कहा। उन्होंने कहा, जमा दो के बाद यही मौका होता है जब वे स्कूल से निकल कर कॉलेज या अन्य विश्वविद्यालयों में कोर्स करने जाते हैं। ऐसे में आगे के लिए इन चार से पांच वर्ष में खूब मेहनत करें ताकि जिंदगी के अगले 40 साल आराम से निकलें। वहीं उन्होंने बच्चों से नशे से दूर रहकर अपने लक्ष्य पर ही फोक्स रखने को कहा।
इस दौरान जूनियर साथियों ने स्कूल से विदा हो रहे सीनियर को विभिन्न टाइटल देकर भी नवाजा।जिसमें दिव्यांश कौशल मिस्टर फेयरवेल व वंशिका राणा मिस फेयरवेल के टाइटल से नवाजा गया। बच्चों ने अपनी प्रतिभा भी दिखाई।
इस दौरान बच्चों ने डीजे की धुन पर नाचकर खूब मस्ती की। इस मौके पर स्कूल के चैयरमैन सेवानिवृत्त प्रधानचार्य किशोर चंद ने जमा दो के बच्चों को वार्षिक परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की