चम्बा – भूषण गुरुंग
खैरी-बनीखेत मार्ग पर ढुलार के पास रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक आठ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सुबह 10:00 बजे हुआ जब कार (नंबर जेके 08पी 6770) खजूरा (जम्मू-कश्मीर) से बगढ़ार की ओर जा रही थी। इस दौरान ढुलार के पास चालक का वाहन पर से नियंत्रण हट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
कार के खाई में गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोग तुरंत पुलिस के साथ मिलकर राहत कार्य शुरू किया। घायलों को खाई से निकालकर निजी वाहनों और एंबुलेंस की मदद से डलहौजी अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान बच्ची और बुजुर्ग काकू राम ने टीएमसी ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतका की पहचान बॉबी रानी पुत्री सुरेश कुमार, बीपीओ खजूरा, तहसील बसोली, जिला कठुआ, जम्मू-कश्मीर के रूप में हुई है।
वहीं, घायलों की पहचान काकू राम पुत्र रसीलू राम, गुड्डो देवी पत्नी काकू राम, रघुनंदन पुत्र काकू राम, हिमांशी पुत्री सुरेश कुमार, उर्वी देवी पुत्री सुरेश कुमार सभी निवासी बीपीओ खजूरा, तहसील बसोली, जिला कठुआ जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं।
वहीं, मीनू देवी पुत्री तिलक राज, बीपीओ बगढार तहसील डलहौजी और अंकिता पुत्री हंसराज, निवासी गांव जंदर, डाकघर बलेरा भी घायल हो गई हैं। सभी घायलों को नागरिक अस्पताल डलहौजी में प्राथमिक उपचार देने के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
उधर, तहसीलदार डलहौजी रमेश चौहान ने कहा कि हादसे में जान गवाने वाली बच्ची के परिजनों को प्रशासन की ओर से 25000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके साथ ही घायलों की हरसंभव मदद देने के प्रयास किए जाएंगे।
हालांकि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने चश्मदीदों के बयान दर्ज किए और घायलों से भी पूछताछ की।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के बोल
पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एक बच्ची की मौत हो गई है, जबकि छह लोग घायल हुए हैं। पुलिस दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।