फिल्मी स्टाइल में माइक्रोटेक उद्योग प्रबंधक पर हुआ था बिना नंबर वाली कार से हमला, कुछ दिनों में ही पुलिस बद्दी की सूझबूझ से 4 आरोपी गिरफ्तार
बद्दी – रजनीश ठाकुर
पुलिस थाना बद्दी में शिकायतकर्ता अक्षय ठाकुर पुत्र श्री इंद्र सिंह ठाकुर निवासी गांव भवानीपुर डाक० बढलग तह० कसोली जिला सोलन, हि०प्र० से कु नेछ दिन पहले शिकायत प्राप्त हुई कि कंपनी माइक्रोटेक के उद्योग मैनेजर भूषण गोयल की गाड़ी HP15E-1374 को बिना नंबर प्लेट की सफेद अल्टो कार से अज्ञात नकाबपोश व्यक्तियों ने रोक कर जबरदस्ती खोलने का प्रयास किया और धमकाते हुए रोड़ इत्यादि से गाड़ी का शीशा तोड़ दिया।
जिस पर शिकायतकर्ता व इसका भाई जो भूषण गोयल की गाड़ी के बिलकुल पीछे थे, उसने अपनी गाड़ी से उतर कर रोकने की कोशिश की तो इन्हें धक्का मारकर और धारदार हथियार से इनके सिर पर हमला किया, जिसमें इन्हें काफी चोटें आईं।
जिस पर बद्दी पुलिस ने 115(2), 324(2), 126(2), 3(5) BNS की धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज करके मामले में की जांच शुरू कर दी थी।
एएसपी बद्दी अशोक वर्मा के बोल
एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने कहा कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए बद्दी पुलिस ने अलग-अलग विशेष टीमों का गठन करके जांच पर जोर दिया गया है, तथा जिसमें बद्दी पुलिस की टीमों ने सी०सी०टी०वी० फुटेज की जांच के बाद कार को ढूंढकर चार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जिसमें सतनाम पुत्र देवी दत्त निवासी गांव धुम्बर, डाक० रामशहर तह० नालागढ़ जिला सोलन, हि०प्र० व उम्र 36 साल 2. जगजीत सिंह @ हैप्पी पुत्र सुचेत सिंह निवासी गांव सुराज माजरा, डाक० बद्दी जिला सोलन, हि०प्र० व उम्र 32 साल 3. विनय कुमार पुत्र गेंदा लाल निवासी रतनपुरी नवडंडी, डाक० किच्चा तह० व ज़िला बरेली, उ०प्र० व उम्र 26 साल और 4. अनिल कुमार पुत्र योगराज निवासी गांव व डाक० खैलम देहाज्गीर, तह० ओनला, ज़िला बरेली, उ०प्र० व उम्र 30 साल को गिरफ्तार कर लिया है और साथ मै ही प्रयोग हुई कार को भी जब्त में लिया गया है। आगामी जांच चल रही है।
बद्दी पुलिस आम नागरिकों को आश्वस्त करती है कि कानून का पालन सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। हिंसा या असामाजिक गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।