होली के गांव मछेतर में अग्निकांड, लाखों का नुक़सान
चम्बा – भूषण गुरूंग
चंबा जिले के अंतर्गत पड़ने वाले जनजातीय क्षेत्र होली के गांव मछेतर में बीती रात भयानक आग लग गई जिसके चलते दो से तीन मकान,और सड़क के साथ खड़ी गाड़ी इस आग की चपेट में आ गई और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
आग किस कारण से लगी अभी तक इसका कोई खुलासा नहीं हो पाया है,पर लोगों के अनुसार यह आग बीती देर रात दो अढ़ाई बजे के बीच लगी बताई जा रही है।
जैसे ही आग लगी स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया पर बेतहाशा भड़की इस आग ने एक के बाद एक घर को अपने आगोश में ले लिया।
वैसे कुछ लोगों ने आग के लगते ही अग्नि शमन विभाग को सूचित किया पर जब तक अग्निशमन विभाग की गाड़ी दुर्घटना वाली जगह पर पहुंचती तब तक दो घर और सड़क के साथ खड़ी गाड़ी आग में झुलस गए थे। इस आगजनी में लाखों रुपयों के नुकसान होने की खबर है।
पीड़ित परिवार के लोगों को अभी तक जिला प्रशासन की और से कोई राहत प्रदान नहीं की गई है। जहां तक पुलिस प्रशासन की बात की जाए तो पुलिस वाले मौके दुर्घटना स्थल पर पहुंच चुके है और आग किस कारण से लगी है पता लगाने में जुट गए है।