भोटा, नादौन, सुजानपुर और टौणी देवी में लगेंगे मिर्गी के विशेष शिविर

--Advertisement--

एम्स दिल्ली और डीएमसीएच लुधियाणा के विशेषज्ञ डॉक्टर करेंगे चैकअप

हमीरपुर 31 जनवरी – हिमखबर डेस्क 

मिर्गी के रोग के प्रति जागरुकता बढ़ाने और मरीजों को विशेषज्ञ उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली और दयानंद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) लुधियाणा के संयुक्त प्रयास से जिला हमीरपुर के विभिन्न अस्पतालों में मिर्गी के निशुल्क उपचार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण चौधरी ने बताया कि 3 फरवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोटा, 4 फरवरी को नागरिक अस्पताल नादौन, 5 फरवरी को नागरिक अस्पताल सुजानपुर और 6 फरवरी को नागरिक अस्पताल टौणी देवी में विशेष शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में मिर्गी रोग विशेषज्ञों की टीम मरीजों को निशुल्क परामर्श और उपचार प्रदान करेगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी संबंधित खंड चिकित्सा अधिकारियों को इन विशेष शिविरों के सफल आयोजन के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगर संबंधित अस्पतालों में मिर्गी के उपचार से संबंधित आवश्यक दवाइयों की कमी है तो इन्हें तुरंत जिला के दवा स्टोर से प्राप्त कर लें।

उधर, डीएमसीएच लुधियाणा के प्रोफेसर डॉ. गगनदीप सिंह ने बताया कि इन शिविरों का उद्देश्य मिर्गी से पीड़ित लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और समाज में इस रोग के प्रति जागरुकता बढ़ाना है। उन्होंने जिला में मिर्गी से पीड़ित या इस रोग जैसे लक्षणों वाले लोगों से इन शिविरों का लाभ उठाने की अपील की है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

पटवारी के 530 और नर्सों के 312 पदों के लिए आवेदन 16 जनवरी तक

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने शनिवार...

भारत व साऊथ अफ्रीका टी-20 मैच की सस्ती टिकटें बिकीं, मैच को लेकर दिल्ली से गग्गल हवाई सफर भी हुआ महंगा

हिमखबर डेस्क  धर्मशाला के अंतर्राष्ट्रीय किक्रेट स्टेडियम में 14 दिसम्बर...