कार और बाइक की टक्कर में घायल रमेश चंद ने टांडा में तोडा दम।
राजा का तालाब – अनिल शर्मा
उपतहसील राजा का तालाब के अंतर्गत तलाड़ा बाजार में कार और बाइक की जोरदार टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए राजा का तालाब के निवासी रमेश चंद उम्र 64 वर्ष की गुरुवार को टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई।
ज्ञात रहे कि रमेश चंद अपनी पत्नी सुमन के साथ 27 जनवरी की सुबह अपनी बाइक के माध्यम से घर राजा का तालाब से तलाड़ा स्थित ससुराल में किसी कार्यवश हेतू जा रहे थे।
ऐसे में जब सेवानिवृत अध्यापक रमेश चंद तलाड़ा बस स्टैंड से स्टेशन की तरफ मुड़े। तो अचानक जसूर से राजा का तालाब की तरफ आ रही एक कार से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई।
कार की टक्कर से रमेश चन्द और उनकी पत्नी सुमन गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीरावस्था में दंपति को राजा का तालाब स्थित प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया।
यहां से परिवारजन दंपति को पठानकोट स्थित प्राइवेट अस्पताल में ले गए। यहां से रमेश चंद को टांडा मेडिकल कॉलेज लाया गया। टांडा में उनका उपचार चल रहा था। इस दौरान घावों की पीड़ा को सहन न करते हुए।
उन्होंने गुरुवार को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।पोस्टमार्टम के उपरांत शुक्रवार को मोक्षधाम चकवाड़ी में उनका अंतिम संस्कार कर दिया। उनकी पत्नी सुमन का उपचार टांडा मेडिकल में चल रहा है।
डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा के बोल
डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज करके पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।