धर्मशाला: रविवार को पैतृक गांव पहुंचेगी बलिदानी अक्षय कुमार की पार्थिव देह, नम आंखों से परिजन कर रहे इंतजार

--Advertisement--

धर्मशाला – व्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश के विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला के समीपवर्ती ग्राम पंचायत बाघनी के जवान अक्षय कुमार (29) का ड्यूटी के दौरान हृदयघात से निधन हो गया। बलिदानी जवान अरुणाचल प्रदेश में तैनात थे। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है।

शनिवार को बागनी में बलिदानी सैनिक के घर पर शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। सुबह से लोग घर पर शोक प्रकट करने के लिए पहुंचते रहे। इस दौरान एसडीएम संजीव भोट ने भी बलिदानी के परिवार को ढाढ़स बंधाया।

अक्षय के बड़े भाई लकी कपूर ने बताया कि सेना से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 10:00 बजे पोस्टमार्टम हो गया है। रविवार शाम तक पार्थिव शव आने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि दो माह पहले ही 7 अक्तूबर को अक्षय की शादी हुई थी।

अक्षय कुमार बचपन से काफी होनहार थे

बलिदानी अक्षय कुमार पुत्र संसार चंद भारतीय सेना की 19 डोगरा रेजिमेंट में तैनात थे। वह 2015 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। शहादत की सूचना मिलने के बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह ड्यूटी के दौरान अक्षय कुमार को सीने में दर्द उठा। इसके बाद उन्हें तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। यहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

शनिवार को सेना के अस्पताल में बलिदानी का पोस्टमार्टम होगा और उसके बाद अरुणाचल से पार्थिव देह को दिल्ली तक एयरलिफ्ट किया गया। उसके बाद दिल्ली से पार्थिव देह को धर्मशाला लाया गया। ग्राम पंचायत प्रधान सुरेश धीमान ने बताया कि अक्षय कुमार बचपन से काफी होनहार थे।

दो माह पहले हुई थी शादी

बलिदानी अक्षय कुमार का परिवार गद्दी समुदाय से संबंध रखते हैं। पिता संसार चंद भेड़ पालक हैं, जबकि माता सावित्री देवी गृहिणी हैं। बड़े भाई की शादी हो चुकी है और वह वर्तमान में चंडीगढ़ में निजी क्षेत्र में कार्यरत हैं। बड़ी बहन की भी शादी हो चुकी है।

अक्षय कुमार की शादी दो माह पूर्व 7 अक्तूबर को रिया कपूर के साथ हुई थी। अभी तक हाथों की मेहंदी भी नहीं उतरी कि अब सैनिक पति के बलिदान की खबर आ गई। अक्षय कुमार शादी के बाद 30 नवंबर को ही वापस ड्यूटी पर लौटे थे। ड्यूटी ज्वाइन करने के हफ्ते बाद ही वह बलिदान हो गए।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...