कूरियर से चरस भिजवाने पर एक काबू, युवक हिरासत में, साथियों से भी की जा रही पूछताछ

--Advertisement--

कंडाघाट से कोच्चि में भाई को नशा भेजने का प्रयास; युवक हिरासत में, साथियों से भी की जा रही पूछताछ

सोलन – रजनीश ठाकुर

प्रदेश व प्रदेश से बाहर नशीले पदार्थों की सप्लाई करने के लिए शातिर अब नए-नए तरीके अपनाने लगे हैं। शातिर कूरियर सर्विस का सहारा लेने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला जिला पुलिस सोलन के अंतर्गत कंडाघाट थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहां शातिर ने कोच्चि में अपने भाई के पास कूरियर के माध्यम से 80 ग्राम चरस भेजने का प्रयास किया।

हालांकि कूरियर कर्मी व मालिक के संदेह व सूझबूझ के चलते वह अपने मनसूबों में कामयाब नहीं हो पाया। पुलिस ने कूरियर सर्विस प्रोवाइडर की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में उसके साथियों से भी पूछताछ की जा रही है। आने वाले दिनों में इस मामले में कई अहम खुलासे होने की संभावना है।

जानकारी के अनुसार चार दिसंबर को अजय कुमार निवासी कंडाघाट ने थाना कंडाघाट में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि यह गांव रावली में कूरियर सर्विस की दुकान चलाता है। उसने पुलिस को बताया कि इसी दिन शाम के समय तीन लडक़े इसकी दुकान पर आए, जो पहले भी कई बार अपने कूरियर लेने यहां आते रहते हैं। इनमें से एक लडक़े ने डिलीवरी ब्वाय चंद्र सिंह के पास एक पीले रंग का लिफाफा, जो काले रंग की टेप से सील किया हुआ था, दिया और कहा कि इसके अंदर फोटो फ्रेम है, इसे आराम से डिलीवर करवाना, ताकि टूट-फूट न हो।

इस लडक़े ने कहा कि इस पार्सल को कोच्चि भेजना है और उसने चंद्र सिंह के मोबाइल फोन पर गूगल-पे के माध्यम से 293 रुपए अदा किए। डिलीवरी ब्वाय एक बार फिर दुकान में आया और पार्सल को हिलाया, तो अंदर से कई टुकड़ों की जैसी अवाजें आने का अहसास हुआ, जिससे इन्हें पार्सल को लेकर शक हुआ।

इस पर चंद्र सिंह ने अपने आफिस में पार्सल पर लगी एक साइड से काले टेप को उखाड़ कर खोला, तो अंदर चॉकलेट का पैकेट पाया। छोटे पारदर्शी लिफाफों में लिपटे 8 पैकेट पाए गए। जब पैकेट को सूंघा तो उन्हें यकीन हो गया कि इसमें मादक पदार्थ रखे हुए हैं। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मामला दर्ज किया और तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले में संलिप्त एक आरोपी 21 वर्षीय एकलव्य शर्मा निवासी सुभाषनगर जिला उधमपुर जम्मू-कश्मीर हिरासत में ले लिया है।

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के बोल

सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। जांच के दौरान पाया गया है कि आरोपी इस पार्सल में अपने भाई, जो कोच्चि में नौकरी करता है, को चरस सप्लाई कर रहा था। आरोपी के अन्य साथियों से भी पूछताछ की जा रही है। आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है। मामले में जांच जारी है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लवी मेला के महत्व को बढ़ाना प्राथमिकता – उपायुक्त

हिमखबर डेस्क उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम...