कर्नल हरभज भाटिया बने नवदुर्गा वैष्णवी धर्म कल्याण समिति के अध्यक्ष
मंडी – अजय सूर्या
बल्ह उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत सोयरा के गांव डोलंगी में नवदुर्गा वैष्णवी धर्म कल्याण समिति का गठन पूर्व जिला परिषद सदस्य मंडी चमन राही की अध्यक्षता में किया गया।
इसमें अध्यक्ष कर्नल हरभज भाटिया, उपाध्यक्ष हरि सिंह, महासचिव यमुना संधु, वित्तीय सचिव हंसा देवी, संयुक्त सचिव पूजा, सांस्कृतिक सचिव मीना देवी, लेखा परीक्षक विकास भाटिया, प्रचार सचिव उर्मीला देवी, संगठन सचिव साहिल को सर्वसहमति से चुना गया।
इस मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य मंडी चमन राही ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि शासन और प्रशासन से मिलकर चुने हुए प्रतिनिधि क्षेत्र का चहुमुखी विकास करवाएंगे और सामाजिक बुराइयों को खत्म करने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर कार्यरत रहेंगे।

