देहरा – शिव गुलेरिया
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के विधानसभा क्षेत्र देहरा के अंतर्गत असम राइफल में तैनात हरिपुर निवासी सूबेदार मेजर संदीप अवस्थी की नागालैंड के दीमापुर में हार्ट अटैक से निधन हो गया। गुरुवार सुबह उनकी पार्थिव देह पैतृक गांव पहुंचाई गई। पार्थिव देह घर पहुंचते ही पत्नी और बेटी बेसुध हो गईं।
इसके बाद अंतिम संस्कार के दाैरान बेटी सुधांशी शर्मा ने अपने पिता की पार्थिव देह को मुखाग्नि दी। इस दौरान बेटी रोते-बिलखते हुए अपने पिता को पुकारती रही। अंतिम दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े। मौके पर नायब सुबेदार परस राम अपनी पलटन के साथ पहंचे थे और सलामी के साथ सूबेदार मेजर संदीप अवस्थी को श्रद्धांजलि दी। सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
मौके पर पहुंचीं विधायक कमलेश ठाकुर ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और दुख व्यक्त किया। इस दौरान एसडीएम शिल्पी बेक्टा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
बेटी बोली- रोज आता था पिता का फोन, लेकिन मंगलवार
मंगलवार सुबह ही परिजनों को उनके निधन की सूचना दूरभाष के माध्यम पर मिली। असम राइफल में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात संदीप अवस्थी वर्ष 1992 में भर्ती हुए थे। उनका सेवाकाल करीब 32 वर्ष का हुआ था। संदीप की पत्नी सरकारी स्कूल में अध्यापिका हैं तथा उनकी एक बेटी है।
बेटी सुधांशी शर्मा ने कहा कि पिता 10 से 15 दिन पहले डेढ़ महीने की छुट्टी काट कर गए थे और रोज उनका फोन आता था। लेकिन मंगलवार को जब फोन आया तो उन्होंने बात नहीं की, बल्कि सेना के अधिकारी ने बात की और उनके देहांत की सूचना दी।