दोस्त के घर गए युवक की चिट्टे की ओवरडोज़ से मौत, दोस्त से पूछताछ जारी

--Advertisement--

बिलासपुर – सुभाष चंदेल

घुमारवीं थाना क्षेत्र के हवाण गांव में एक युवक की चिट्टा (हेरोइन) का नशा करने के बाद मौत हो गई है। घटना की जानकारी के अनुसार, युवक ने अपने दोस्त के साथ चिट्टा लिया, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। पुलिस ने इस मामले में दोस्त के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मृतक के दोस्त ने पुलिस को बताया कि वीरवार शाम को वह घुमारवीं से बाइक पर अपने घर जा रहा था, तभी घर के पास उसे उसका दोस्त मिला। दोनों तीसरी मंजिल पर स्थित कमरे में गए, जहां उन्होंने फॉयल पेपर से चिट्टा लिया। नशा करने के बाद युवक ने घर जाने का प्रयास किया, लेकिन वह लड़खड़ा कर फिर से बिस्तर पर बैठ गया।

कुछ देर बाद युवक को खर्राटे आने लगे और बीच-बीच में उसका दोस्त उसे उठाने की कोशिश करता रहा। रात 11 बजे के करीब जब खर्राटों की आवाज बंद हो गई और वह बातचीत नहीं कर रहा था, तो दोस्त ने 108 एंबुलेंस को फोन किया।

एंबुलेंस के माध्यम से युवक को हरलोग अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टर न मिलने पर उसे घुमारवीं अस्पताल रेफर किया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। मृतक युवक के दोस्त का ब्लड और यूरिन भी जांच के लिए प्रिजर्व किया गया है।

डीएसपी घुमारवीं, चंद्रपाल सिंह के बोल 

डीएसपी घुमारवीं, चंद्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और मृतक के दोस्त से पूछताछ जारी है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

दर्दनाक हादसा: जिंदा जल गईं 20 सवारियां, बाइक को टक्कर मारने के बाद बस में लगी आग

हिमखबर डेस्क आंध्र प्रदेश में कुरनूल जिले के कल्लूरुमंडल के...

हिमाचल में फिर बदला मौसम, 27 से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश में मौसम ने फिर से...

पुलिस ने चालकों पर कसा शिकंजा, शराब पीकर वाहन चलाने पर 202 लाइसेंस सस्पेंड

पुलिस ने चालकों पर कसा शिकंजा, आठ महीने में...