शिमला – नितिश पठानियां
सरकार ने राजस्व विभाग में 3 तहसीलदारों व 6 नायब तहसीलदारों के तबादले किए हैं जबकि एक तहसीलदार को अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। इससे संबंधित अधिसूचना सरकार ने जारी की है।
- बदले गए तहसीलदारों में विनोद कुमार को नेरवा से नौहराधार बदलकर तहसील में तैनाती दी गई है।
- इसी तरह नरेंद्र कुमार को मंडी सदर से सैंज जिला कुल्लू तथा रमेश कुमार को बंजार से धर्मपुर जिला मंडी लगाया गया है।
- इसके अलावा तहसीलदार फतेहपुर दीपक शर्मा को भूमि अधिग्रहण अधिकारी तलवाड़ा रेलवे लाइन ऊना का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है।
वहीं 6 नायब तहसीलदारों के तबादले किए हैं।
- इसके तहत सीमा बाली को भूमि अभिलेख निदेशालय शिमला से सुगम केंद्र डीसी ऑफिस शिमला,
- सुशांत ठाकुर को सुगम केंद्र डीसी ऑफिस शिमला से राजगढ़,
- सत्या पाल को रक्कड़ से ऊना,
- मोहन लाल को ददाहू से देहा,
- धर्मेंद्र शर्मा को कटौला से एसएनटी सर्कल कुल्लू
- तथा विष्णु नेगी को मंडलायुक्त शिमला कार्यालय से उप तहसील कोटगढ़ में लगाया गया है।